एलएलबी की परीक्षा देने आई छात्रा अगवा
Bulandsehar News - औरंगाबाद के अमर सिंह महाविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा देने आई छात्रा का अपहरण कर लिया गया। छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। छात्रा की परीक्षा का सेंटर लखावटी था। आरोपी पहले से...

औरंगाबाद।अमर सिंह महाविद्यालय कालेज लखावटी में एलएलबी की परीक्षा देने आई छात्रा को एक युवक अगवा करके ले गया।छात्रा के पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। बता दें कि डिबाई क्षेत्र से एक युवती अंगूरी देवी ला कॉलेज में एलएलबी में पढ़ती है। छात्रा की परीक्षा का सेंटर अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में है। गत 17 मई को छात्रा अपने भाई के साथ कार द्वारा परीक्षा देने के लिए गई हुई थी। छात्रा के भाई का आरोप है कि छात्रा को कॉलेज के गेट के बाहर छोड़कर कार को पार्क करने के वह चला गया।
परीक्षा छूटने के बाद जब छात्रा कॉलेज से बाहर नहीं निकली तो भाई चिंतित हो गया। भाई ने कॉलेज में जाकर छात्रा के विषय में पूछताछ की तो पता चला कि छात्रा ने परीक्षा ही नहीं दी है। बाद में पता चला की उक्त छात्रा को मोहल्ले का ही युवक अगवा करके ले गया है। आरोपी पिछले काफी समय से छात्रा को अगवा करने का प्रयास कर चुका था। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी मोहित के खिलाफ अगवा की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।छात्रा की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।छात्रा को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।