ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरलोन दिलाने वाली कंपनी के एमडी पर मुकदमा

लोन दिलाने वाली कंपनी के एमडी पर मुकदमा

लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाते हुए एक कंपनी के एमडी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि कंपनी द्वारा बैंकों से लोन...

लोन दिलाने वाली कंपनी के एमडी पर मुकदमा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 01 Nov 2020 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाते हुए एक कंपनी के एमडी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि कंपनी द्वारा बैंकों से लोन कराने का झांसा दिया गया था।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर कोतवाली में गांव लाड़लाबांस निवासी पीड़िता मुन्नी देवी पत्नी सलाउदीन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि कुछ वक्त पहले उसकी मुलाकात सलेमपुर क्षेत्र के गांव खैरपुर के अनीस पुत्र शाबू के साथ हुई थी। आरोपी अनीस ने उसे जानकारी दी कि उसकी चांदपुर रोड पर एक फाइनेंस कंपनी है, जो बैंकों से लोन कराती है।

वह उस कंपनी का एमडी है। अनीस ने उसका पांच लाख रुपये का लोन कराने का झांसा दिया। पीड़िता का आरोप है कि अनीस ने कई बार उससे खर्चे के नाम पर काफी रुपये ले लिए, किंतु उसका लोन नहीं कराया। पीड़िता ने आरोपी पर कई अन्य लोगों से भी ठगी करने का आरोप लगाया। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी अनीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े