ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरखुर्जा। संवाददाता

खुर्जा। संवाददाता

दिल्ली के मुस्तफाबाद में खुर्जा निवासी हिस्ट्रीशीटर फारुख पहलवान की हत्या कर दी...

खुर्जा। संवाददाता
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 14 Sep 2020 11:11 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के मुस्तफाबाद में खुर्जा निवासी हिस्ट्रीशीटर फारुख पहलवान की हत्या कर दी गई। कोतवाली खुर्जा नगर में फारुख के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कई सालों से फारुख पहलवान दिल्ली में ही रह रहा था।

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोट निवासी हिस्ट्रीशीटर फारुख पहलवान पुत्र उमर कुरेशी के खिलाफ कोतवाली खुर्जा नगर में चोरी, लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी और गैंगस्टर के करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें से आखिरी मुकदमा 2010 में हत्या के प्रयास धारा 307 के तहत दर्ज किया गया। उक्त मुकदमे सहित कई प्रदेशों के विभिन्न थानों में करीब 51 मुकदमें हैं। हिस्ट्रीशीटर फारुख पहलवान की दिल्ली के मुस्तफाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना से मोहल्लेवासी एकत्रित होकर उसके घर के निकट पहुंच गए। मोहल्लेवासियों के अनुसार फारुख अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिछले कई सालों से दिल्ली में ही रहता था।

हिस्ट्रीशीटर फारुख पहलवान के खिलाफ दर्ज मुकदमे

--------------------------------------

- वर्ष 1990 में धारा 356 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1991 में धारा 396 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1992 में धारा 3 टाडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1992 में धारा 457 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1992 में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1992 में धारा 25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1993 में धारा 354 और 397 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1993 में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1993 में गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1995 में धारा 459 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1999 में धारा 353, 224, 504 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 2001 में धारा 395 और 397 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 2003 में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 1993 में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज

- वर्ष 2010 में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज

--------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें