ट्रक की टक्कर से कांवड़िया गंभीर, रेफर
नगर कोतवाली क्षेत्र में डीएवी फ्लाईओवर पर ट्रक ने अनूपशहर से जल लेकर आ रहे कांवड़िया को टक्कर मार दी और फरार हो गया। ट्रक की टक्कर से कांवड़िया गंभीर...
नगर कोतवाली क्षेत्र में डीएवी फ्लाईओवर पर ट्रक ने अनूपशहर से जल लेकर आ रहे कांवड़िया को टक्कर मार दी और फरार हो गया। ट्रक की टक्कर से कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र में मामन रोड पर स्थित बालाजी कॉलोनी निवासी शिवम पुत्र किरनपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता किरनपाल सिंह अनूपशहर से कांवड़ लेकर पचौता मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। रात में लगभग 2:30 बजे डीएवी फ्लाईओवर पर एक ट्रक ने उसके पिता को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनका बायां पैर पूरी तरह से बेकार हो गया तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई। अन्य कांवड़ियों की सूचना पर पुलिस व एम्बुलैंस मौके पर पहुंची और उसके पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।