काव्य पाठ प्रतियोगिता में जिया अव्वल
डीएनपीजी कॉलेज में काकोरी रेल एक्शन शताब्दी समारोह पर वीर शहीदों के नाम काव्य-पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिया, अर्पिता गोयल और खुशनुमा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों...
नगर के डीएनपीजी कॉलेज में भाषा एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में काकोरी रेल एक्शन शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य पर आजादी के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के नाम काव्य-पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि राजवीर सिंह व मुख्य वक्ता नरेश कुमार रहे। काव्य पाठ में जिया ने प्रथम अर्पिता गोयल ने द्वितीय व खुशनुमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषा एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रभारी हरिदत्त शर्मा ने बताया कि काव्य पाठ में छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम व आजादी से जुड़े नायकों पर आधारित कविताएं व गीत प्रस्तुत किए। कवि राजवीर सिंह तेवतिया ने आतंकवाद, भू्रण-हत्या आदि विषयों पर मार्मिक कविताएं पेश कीं। प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार ने कहा कि काव्य पाठ हमें प्रेरित करने, शिक्षित करने और एकजुट करने की शक्ति का प्रदान करता है। डॉ. विनीता गर्ग, श्याम प्रकाश, डॉ. विनय कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता समाजसेवी विजय प्रकाश तोमर ने की।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।