शिवालयों में जलाभिषेक, काशीधाम का देखा सीधा प्रसारण
हर-हर महादेव से शिवालय गूंज उठे। ऊं नम: शिवाय का पाठ करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक-रुद्राभिषेक...

बुलंदशहर। वरिष्ठ संवाददाता
हर-हर महादेव से शिवालय गूंज उठे। ऊं नम: शिवाय का पाठ करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक-रुद्राभिषेक किया। सोमवार को भाजपा सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने जलाभिषेक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप के लोकार्पण का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन लगाकर जिलेभर में देखा।
गंगेरुआ स्थित श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्धमहापीठ पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया,जिला महामंत्री अजय त्यागी ने शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया। जिला मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी ने बताया कि काशी धाम लोकार्पण के अवसर पर जनपद के सभी 473 शक्ति केंद्रों पर शिव मंदिरों पर जलाभिषेक हुए और लोकार्पण कार्यक्रम को लाइव देखा गया।
