ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरजहांगीराबाद पुलिस ने शराब बरामद कर तस्कर दबोचा

जहांगीराबाद पुलिस ने शराब बरामद कर तस्कर दबोचा

जहांगीराबाद पुलिस ने शराब बरामद कर तस्कर दबोचा

जहांगीराबाद पुलिस ने शराब बरामद कर तस्कर दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 05 Sep 2020 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव लोहरा में शुक्रवार देर शाम संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए एक खेत से लगभग 15 लाख रुपए कीमत की शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को भी हिरासत में लिया है जबकि उसके दो साथी पुलिस पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। शुक्रवार देर शाम आबकारी विभाग की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर लोहरा स्थित एक खेत में छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद तीन शराब तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। फायरिंग में कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर केपी सिंह भी बाल बाल बचे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक शराब तस्कर को मौके पर ही अवैध असलाह सहित धर दबोचा। जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। छापेमारी के दौरान पुलिस को खेत में स्थित एक पेड़ के नीचे मक्का की करवी में दबी हुई बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां भी बरामद हुई हैं। हिरासत में लिए गए शराब तस्कर राजकुमार पुत्र मघानन्द निवासी लोहरा को पुलिस कोतवाली ले आई। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपने दोनों फरार साथियों के नाम संजय डरौरा पुत्र शिवराज सिंह निवासी डरौरा व हरेंद्र उर्फ नत्थू पुत्र रणवीर निवासी किशनपुर बताया है। कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बरामद शराब की अनुमानित कीमत पंद्रह लाख बताई है। छापेमारी के दौरान आबकारी टीम का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक डी.पी तिवारी ने किया।कोट--शराब तस्करी में लिप्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 307, आबकारी एक्ट व आयुध एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार शराब तस्करों की तलाश की जा रही है।- विवेक शर्मा, कोतवाली प्रभारी जहांगीराबाद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें