ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरकिसानों की चिंता बढ़ा रहे , सूखे पड़े नहर और रजवाहे

किसानों की चिंता बढ़ा रहे , सूखे पड़े नहर और रजवाहे

नगर व क्षेत्र के सूखे पड़े नहर और रजवाहे आजकल किसानों की चिंता का सबब बने हुए हैं...

किसानों की चिंता बढ़ा रहे , सूखे पड़े नहर और रजवाहे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 01 Nov 2020 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

स्याना। संवाददाता

नगर व क्षेत्र के सूखे पड़े नहर और रजवाहे आजकल किसानों की चिंता का सबब बने हुए हैं l मुख्य फसल गेहूं की बुवाई के लिए पलेबा करने के समय रजवाहो में पानी नहीं होने से किसानों की परेशानी और बढ गई है l तहसील क्षेत्र के किसी भी रजवाहे, नहर व माइनर में इन दिनों पानी नहीं चल रहा है l जिसके चलते फसलों की सिंचाई करने के साथ-साथ किसानों को अगली फसल की बुवाई के लिए पलेवा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l

क्षेत्र में आपासी के लिए 3 नहर, 8 रजवाहे व 14 माइनर गूल स्थापित हैं l

तहसील क्षेत्र के 70 गांवों के लगभग 550 किसान फसलों की सिंचाई के लिए केवल इन् ही साधनों के पानी पर आधारित है l गांव वैरा फिरोजपुर, नहचोली, बिहटा, बढढा वजीरपुर, इकलैडी, रानापुर, चांदपुर पूरी, हाजिपुर, मांकडी, भोलिया आदि गांवों के किसानों ने बताया कि, इस समय नहरों और रजवाहो में पानी नहीं होने के कारण, समय पर पलेवा नहीं होने से अगली फसल गेहूं की बुवाई में देरी होने की संभावना है l

कोट

किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग को पत्र भेजा जा रहा है l नहरों में जल्दी पानी छुड़वाया जाने की व्यवस्था की कराई जाएगी l सुभाष सिंह एसडीएम स्याना

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े