Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरIf the incident happens in the Kotwali Dehat premises then the case will be registered in the city Kotwali

कोतवाली देहात परिसर में हुई घटना तो नगर कोतवाली में दर्ज होगा मुकदमा

जिले के पुलिस विभाग में बीते कुछ दशकों के दौरान व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार हुआ है। पुलिस के पास आधुनिक हथियारों से लेकर वाहनों की भरमार है। नई...

कोतवाली देहात परिसर में हुई घटना तो नगर कोतवाली में दर्ज होगा मुकदमा
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 5 Aug 2024 06:05 PM
share Share

जिले के पुलिस विभाग में बीते कुछ दशकों के दौरान व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार हुआ है। पुलिस के पास आधुनिक हथियारों से लेकर वाहनों की भरमार है। नई भर्तियों के चलते थाना-कोतवाली में पुलिस बल की किल्लत भी कम हुई है। महिला थाना, चोला, साइबर थाने आदि नए थानों का गठन हुआ है। इसके बावजूद जिला पुलिस की दशकों पुरानी परिसीमन की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। कोतवाली देहात के थाना परिसर में कोई घटना होने पर उसका मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज होगा, क्योंकि कोतवाली देहात का थाना परिसर नगर क्षेत्र की सीमा में पड़ता है। गौतमबुद्धनगर पुलिस को अपने क्षेत्र के गांवों में जाने के लिए बुलंदशहर के थाना क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ता है। इसके चलते ही कई बार सीमा विवाद भी सामने आ जाता है।

नगर क्षेत्र में है कोतवाली देहात का भवन

थानों के परिसीमन का सबसे अनोखा मामला कोतवाली देहात के भवन का है। कोतवाली देहात का भवन जिस स्थान पर बना हुआ है, वह स्थान नगर कोतवाली क्षेत्र में आता है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोतवाली देहात के परिसर में कोई घटना हो जाती है तो उसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली देहात पुलिस को नगर कोतवाली आना पड़ेगा। इसी तरह कोतवाली देहात और कोतवाली नगर के बीच कई बार हाईवे पर स्थित भवनों को लेकर सीमा विवाद रहता है।

नई मंडी और अगौता क्षेत्र से गुजरती है अगौता पुलिस

थाना औरंगाबाद क्षेत्र में गांव कूड़ा अकबराबाद पड़ता है। इस गांव के चारों तरफ नई मंडी रिपोर्टिंग चौकी(कोतवाली देहात) की सीमा पड़ती है। ऐसे में औरंगाबाद पुलिस को कोतवाली देहात के नई मंडी क्षेत्र होते हुए गांव कूड़ा अकबराबाद पहुंचना पड़ता है। इसी तरह थाना औरंगाबाद का गांव बरारी पड़ता है, जहां पहुंचने के लिए थाना औरंगाबाद पुलिस को अगौता का कई किलोमीटर क्षेत्र पार करना पड़ता है।

ककोड़ क्षेत्र से होकर गुजरती है गौतमबुद्धनगर पुलिस

थाना ककोड़ की सीमा थाना चोला, थाना जहांगीरपुर, थाना रबूपुरा और थाना दनकौर से सटी हुई है। इसमें थाना चोला और थाना जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर में आते हैं, जबकि थाना रबूपुरा और थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर में आते हैं। थाना दनकौर क्षेत्र का एक गांव चांगौली है। इस गांव में जाने के लिए थाना दनकौर पुलिस को ककोड़ क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ता है। इसी तरह थाना रबूपुरा का गांव चचूरा के चारों तरफ भी थाना ककोड़ की सीमा हैं। कोई घटना होने अथवा अन्य किसी वजह से अगर रबूपुरा पुलिस को गांव चचूरा जाना है तो उसे ककोड़ क्षेत्र से होकर जाना पड़ता है।

कोट-

कुछ क्षेत्रों में परिसीमन की समस्या है। नए थानों के गठन के साथ-साथ परिसीमन की समस्या का भी समाधान हो रहा है।

- श्लोक कुमार, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें