ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरहॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की वर्दी फाड़ी

हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की वर्दी फाड़ी

हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड से मारपीट कर वर्दी फाड़ी

हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की वर्दी फाड़ी
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 01 Sep 2020 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव नेहरुपुर को हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाया गया है। जहां, ड्यूटी कर रहे होमगार्ड से ग्राम प्रधान के देवर और अन्य लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट के बाद होमगार्ड की वर्दी फाड़ने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। गांव नेहरूपुर में विगत कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित युवक के मिलने के बाद गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। जिसके तहत हॉटस्पॉट क्षेत्र में होमगार्ड कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया। इसके क्रमबद्ध मंगलवार की सुबह गांव धरपा चुहरपुर निवासी होमगार्ड रविंद्र सिंह पुत्र मोमराज भी गांव नेहरूपुर में हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान हॉटस्पॉट से निकलने को लेकर ग्राम प्रधान के देवर और अन्य ग्रामीण से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान के देवर ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड रविंद्र की वर्दी फाड़ दी। साथ ही उसकी नेम प्लेट भी तोड़ दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची फैंटम पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। मामले में होमगार्ड कर्मियों ने एकत्रित होकर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी एमके उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कुलदीप सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें