Heavy Rain in Secunderabad Causes Severe Waterlogging and Public Distress लगातार बारिश से सिकंदराबाद का जनजीवन अस्त-व्यस्त, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHeavy Rain in Secunderabad Causes Severe Waterlogging and Public Distress

लगातार बारिश से सिकंदराबाद का जनजीवन अस्त-व्यस्त

Bulandsehar News - लगातार बारिश से सिकंदराबाद का जनजीवन अस्त-व्यस्तलगातार बारिश से सिकंदराबाद का जनजीवन अस्त-व्यस्तलगातार बारिश से सिकंदराबाद का जनजीवन अस्त-व्यस्तलगातार

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 4 Sep 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
लगातार बारिश से सिकंदराबाद का जनजीवन अस्त-व्यस्त

सिकंदराबाद। नगर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज बारिश के चलते कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नालों के ओवरफ्लो होने से पानी सड़कों पर बहने लगा है और कई इलाकों में यह पानी लोगों के घरों तक भी पहुंच गया है। लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सुबह से लेकर रात तक लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ऑफिस जाने वाले लोग और व्यापारी वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

सरायझाझन, खत्रीवाडा,सलेमपुर रोड,गोरखी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति सबसे गंभीर है। कई घरों में पानी घुसने से लोगों का घरेलू सामान भी खराब हो गया है। लोगों ने नगर पालिका से तत्काल राहत की मांग की है।जलभराव के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। गंदे पानी और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की चिंता बढ़ गई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए और बारिश से पहले नालों की सफाई नियमित रूप से करवाई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।