ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरस्वास्थ्य शिविर में 180 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

स्वास्थ्य शिविर में 180 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

नगर के ऊपरकोट क्षेत्र स्थित मुस्लिम बैंक में रविवार को गर्ग हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी हाजी...

स्वास्थ्य शिविर में 180 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 28 Nov 2021 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

नगर के ऊपरकोट क्षेत्र स्थित मुस्लिम बैंक में रविवार को गर्ग हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी हाजी वाहिद द्वारा फीता काटकर किया गया।

शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजुक्ता घोष समेत अन्य कई चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान मरीजों की निशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, टीएफटी, कंप्यूटराइज्ड ईसीजी समेत कई अन्य जांचें निशुल्क कर दवाइयां वितरित की गई। देर शाम तक शिविर में करीब 180 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी। गर्ग हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. शोभा गर्ग ने बताया कि भविष्य में भी लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जाएगा, ताकि गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को उचित उपचार मिल सके। शिविर की व्यवस्थाओं में हाजी वाहिद के अलावा हाजी नूर मोहम्मद कुरेशी, गर्ग हॉस्पिटल के आशीष चौधरी समेत कई लोगों का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें