ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरसामान्य प्रतियोगिता में हर्ष पांडेय और कौशल सिंह अव्वल

सामान्य प्रतियोगिता में हर्ष पांडेय और कौशल सिंह अव्वल

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में आजादी का अमृत महोत्सव एवं चोरी चोरा शताब्दी समारोह के उपलक्ष में एक मेरठ क्रांति पर्व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता...

सामान्य प्रतियोगिता में हर्ष पांडेय और कौशल सिंह अव्वल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 13 Dec 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

औरंगाबाद। संवाददाता

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में आजादी का अमृत महोत्सव एवं चोरी चोरा शताब्दी समारोह के उपलक्ष में एक मेरठ क्रांति पर्व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शुभारंभ प्राचार्य डा. राजेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर अमृत महोत्सव की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सामान्य ज्ञान प्रतियोगतिा में हर्ष पांडये और कौशल सिंह अव्वल रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानति किया गया। डॉ. निशा चौधरी, डॉ. मनीष मिश्रा ने इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. रामजी द्विवेदी ने छात्र/छात्राओं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष पांडे, द्वितीय स्थान कौशल सिंह, तृतीय स्थान अंजलि ने प्राप्त किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक ओके तिवारी, डॉ.अवधेश प्रताप सिंह, यश सिंघल, ज्योति रानी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े