छात्रा से छेड़छाड़ करने पर एसएससी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। गैर समुदाय के युवक द्वारा छात्रा के साथ पुरानी रिपोर्ट वापस लेने के लिए छेड़छाड़ कर दबाव बनाया। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया

गैर समुदाय के युवक द्वारा छात्रा के साथ पुरानी रिपोर्ट वापस लेने के लिए छेड़छाड़ कर दबाव बनाया। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। नगर की एक महिला ने एसएसपी को पत्र देकर अवगत कराया है कि उसकी पुत्री एक इंटर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा है। वह कालेज पढ़ने जाती है, तब रास्ते में मुस्तकीम पुत्र अजीज ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दी तथा पूर्व में उसके भाई अली हसन पुत्र अजीज निवासी मुहल्ला गदियाना के विरुद्ध दर्ज मुकदमा को वापस लेने की धमकी दी। उसकी बात ना मानने पर शहर छुड़ा देने की धमकी भी दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




