बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाश को पुलिस के हवाले किया
बुलंदशहर बस स्टैंड निकट अंग्रेजी शराब ठेका के सामने खड़ी बाइक को चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर...

औरंगाबाद: संवाददाता
बुलंदशहर बस स्टैंड निकट अंग्रेजी शराब ठेका के सामने खड़ी बाइक को चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। खानपुर के मोहल्ला सैनीबाड़ा निवासी सुमित पुत्र रतन सिंह रविवार को भांग बेचने के लिये औरंगाबाद आया था। बताया गया है कि सुमित ने अपनी बाइक अंग्रेजी शराब ठेके के पास खड़ी कर होटल पर खाना खाने के लिये चला गया था। इस दौरान दो युवक आये और बाइक को स्टार्ट कर उसे ले जाने लगे। बाइक को ले जाते देख बाइक स्वामी ने शोर मचा दिया। शोर शराबे को सुन लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को बाइक समेत पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर रामसेन सिंह ने बताया कि पकड़ा गया चोर गांव गढ़िया निवासी उमेश उर्फ महेश पुत्र कलुवा थाना अगौता का रहने वाला है। गिरफ्तार किये गये बदमाश ने फरार हुए अपने साथी का नाम व पता पुलिस को बता दिया है। जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
