रासलीला में सुनाई श्रीकृष्ण जन्म कथा
Bulandsehar News - खुर्जा में श्री जयशिव निष्काम सेवा मंडल द्वारा आयोजित भव्य रासलीला के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। वृंदावन के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की लीला का मंचन किया, जिसे देखकर भक्त झूम...

खुर्जा। श्री जयशिव निष्काम सेवा मंडल के तत्वावधान में नावलटी मार्ग स्थित राज उपवन में चल रही भव्य रासलीला के चौथे दिन काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। जहां पर वृंदावन के श्रीराम शर्मा और उनके सहयोगी कलाकारों की ओर से भगवान श्रीकृष्ण जन्म की लीला का भव्य मंचन किया गया। लीला देखकर श्रद्धालु खुशी से झूम उठे और श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए। रासलीला में मुख्य अतिथि डा. डीपी सिंह रहे। उन्होंने मंचन का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मंचन में श्रीकृष्ण के जन्म के साथ उन्हें कारागार से गोकुल पहुंचाने की लीला का भजनों के साथ मंचन किया गया। साथ ही कई भजन भी सुनाए गए।
जिन्हें सुनकर उपस्थित श्रद्धालु अपने स्थान पर खड़े होकर झूमने के लिए मजबूर हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




