पूर्णाहुति के साथ श्री श्री महालक्ष्मी नौ कुंडीय महायज्ञ का समापन
Bulandsehar News - नगर के सिरोधन रोड पर श्री श्री महालक्ष्मी 9 कुण्डीय महायज्ञ हवन का समापन हुआ। यह आयोजन 19 दिसंबर से चल रहा था। वृंदावन से आए बड़े महाराज देवदास ने पूर्ण आहुति दी। हवन में लोगों ने सुख शांति के लिए...

नगर के सिरोधन रोड पर श्री देवराहा बाबा सत्संग मंडल के तत्वावधान में चल रहे श्री श्री महालक्ष्मी 9 कुण्डीय महायज्ञ हवन का पूर्ण आहुति के साथ विधि विधान से समापन हो गया। यह आयोजन 19 दिसंबर से किया जा रहा है। शुक्रवार को वृंदावन से आए बड़े महाराज देवदास द्वारा पूर्ण आहुति के साथ हवन का समापन कराया। इस दौरान हवन में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपने परिवार की सुख शांति व खुशहाली के लिए पूर्ण आहुति देकर मन्नत मांगी। बड़े महाराज ने कहा कि हवन करने से परिवार में खुशहाली व आसपास के वातावरण में शुद्धता आती है। इसलिए हमें घर में हवन करते रहना चाहिए । जिससे हमारा मन हमेशा खुश रहता है। शनिवार को श्री देवराहा बाबा सत्संग मंडल के द्वारा पंचवटी मैरिज होम में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शरद बंसल ,संजय गोयल, हिमांशु गर्ग ,रविंद्र भगत , विकास सिंघल, सचिन चौधरी, नवीन अग्रवाल, अमित गर्ग ,रोहित वर्मा, पुनीत चंद्र ,ठाकुर राजकुमार मोहित वर्मा, विष्णु बंसल, मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।