सरकारी अस्पताल की नर्स से छेड़छाड़, मारपीट
सरकारी अस्पताल की नर्स से छेड़छाड़, मारपीट

नगर क्षेत्र में शिकारपुर बाईपास रोड पर शराब के नशे में धुत दो युवकों ने सरकारी अस्पताल की नर्स से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे एवं उसके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर एकत्र हुए लोगों ने दोनों आरोपियों को दबोचकर उनकी धुनाई कर दी। बाद में आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।शिकारपुर बाईपास रोड के समीप रहने वाली एक महिला जिला सरकारी अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत है। बुधवार रात को पीड़िता नर्स अपनी डयूटी खत्म कर भाई के साथ घर लौट रही थी। बताया जाता है कि शिकारपुर बाईपास रोड पर शराब के नशे में धुत दो युवकों ने नर्स को रोककर उससे अभद्रता एवं छेड़छाड़ शुरू कर दी। नर्स और उसके भाई ने आरोपियों की हरकत का विरोध किया तो दोनों आरोपी मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए और लोगों ने दोनों आरोपियों को दबोचकर उनकी धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। बाद में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। नगर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोशराबी युवकों से लोगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गुरुवार को कई गु्रपों में उक्त वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।----------------------
