अच्छी खबर: गांवों के विकास को केंद्र से मिले 14 करोड़, विकास कार्यों पर होंगे खर्च
Bulandsehar News - सरकार ने ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 14 करोड़ का बजट जारी किया है, जो केंद्रीय वित्त आयोग से अनटाइड फंड के रूप में प्राप्त हुआ है। यह राशि जल्द ही पंचायतों के खातों में पहुंच जाएगी। विकास कार्यों...

जिले के गांवों में विकास की गंगा बहाने के लिए शासन ने ग्राम पंचायतों को 14 करोड़ का बजट जारी किया है। यह बजट केंद्रीय वित्त आयोग से अनटाइड फंड के रूप में प्राप्त हुआ है। ग्राम पंचायतों के खातों में यह राशि जल्द पहुंच जाएगी। शासन से बजट को रिलीज किया जा चुका है। ग्राम प्रधानों को इस राशि का काफी समय से इंतजार था। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने को शासन द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में बजट दिया जाता है। केंद्रीय व राज्य वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों को राशि भेजी जाती है। जिले के 16 ब्लॉकों में 946 ग्राम पंचायतें हैं, तो इनमें विकास कार्य होने हैं ऐसे में शासन ने केंद्रीय वित्त आयोग से जिले को अनटाइड फंड के रूप में 14 करोड़ का बजट जारी किया है। पंचायत राज विभाग के अनुसार बजट से विकास कार्य कराए जाएंगे साथ ही जो कार्य अधूरे हैं वह भी पूरे हो जाएंगे। इसके अलावा यह राशि जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों को भी दी जाएगी वह अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को आबादी के हिसाब से यह राशि दी जाएगी। पिछले दिनों केंद्र सरकार से करोड़ों रुपये की राशि विभाग को प्राप्त हुई जिससे गांवों में विकास कार्य कराए थे। डीपीआरओ ने बताया गया कि विकास कार्य कराने के लिए गांवों में पहले खुली बैठक होगी और पूरी जांच पड़ताल के बाद शासन की गाइड लाइन से विकास कार्य होंगे। इसमें लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायतें शासन की गाइड लाइन के अनुसार राशि को खर्च करेंगी।
कोट---
शासन से ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 14 करोड़ की राशि जारी हो गई है। केंद्रीय वित्त आयोग से बजट आनटाइड फंड में आया है। ग्राम पंचायतों के खातों में यह राशि पहुंच जाएगी। जिपं व क्षेत्र पंचायत को भी यह राशि दी जाएगी।
-डा. प्रीतम सिंह, डीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।