
मंडल स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को किया सम्मानित
संक्षेप: Bulandsehar News - गौतमबुद्धनगर के संत विनोवा इंटर कालेज वैदपुर में मंडल स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। गोठनी स्कूल की इच्छा शर्मा ने अंडर-17 में स्वर्ण पदक जीता। अन्य छात्रों ने रजत और कांस्य पदक भी जीते।...
खुर्जा। क्षेत्र के गांव गोठनी स्थित डीआर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजकूपर ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के संत विनोवा इंटर कालेज वैदपुर में गुरुवार को मंडल स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयाेजन किया गया। जिसमें कई स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। गोठनी स्कूल की छात्रा इच्छा शर्मा ने अंडर-17 स्वर्ण पदक, नरेंद्र, सृष्टि, वर्षा व कैशल्या ने रजज पदक, हनी शर्मा ने स्वर्ण पदक, दीपक, कोमल, दीपांशु ने रजत पदक और रिया ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। जिसकी जानकारी होने पर स्कूल के शिक्षकों समेत प्रबंध समिति ने विजेताओं को सम्मानित किया। साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




