Ganga Water Level Drops Jahnavi Platform Cleared Relief Efforts Underway for Affected Farmers जाह्नवी प्लेटफार्म पर बह रहा बाढ़ का पानी गंगा में लौटा, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGanga Water Level Drops Jahnavi Platform Cleared Relief Efforts Underway for Affected Farmers

जाह्नवी प्लेटफार्म पर बह रहा बाढ़ का पानी गंगा में लौटा

Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। गंगा में जलस्तर एक फुट घट जाने से जाह्नवी प्लेटफार्म से पूरी तरह उतर गया है। स्थिति तेजी से सामान्य की ओर बढ़ रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 8 Sep 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
जाह्नवी प्लेटफार्म पर बह रहा बाढ़ का पानी गंगा में लौटा

गंगा में जलस्तर एक फुट घट जाने से जाह्नवी प्लेटफार्म से पूरी तरह उतर गया है। स्थिति तेजी से सामान्य की ओर बढ़ रही है। सोमवार को गंगा बाढ़ में एक फिट की घटोतरी दर्ज की गई। एक फुट जल घट जाने के बाद जाह्नवी प्लेटफार्म पूरी तरह बाढ़ के पानी से मुक्त हो गया है। अब जाह्नवी प्लेटफार्म पर बाढ़ के दौरान आया बालू जमा हुआ है। जिसे पालिका द्वारा जल्द साफ कर दिया जाएगा। श्रद्धालु गंगा घाट तक पहुंच कर सीढ़ियों पर स्नान करने लगे हैं। मुहल्ला गंगा द्वार में अभी भी मुख्य सड़क पर लगभग 10 फुट तक पानी घुसा हुआ है।

एक-दो दिन में वहां से भी पानी वापस गंगा में जाने की संभावना है। गंगा किनारे बसे गांव के खेतों से भी पानी समाप्त होने लगा है। यदि पानी इसी तेजी से घटा तो एक सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाएगी। बाढ़ के चलते किसाने की फसले काफी प्रभावित हुई है। प्रशासन द्वारा गंगा किनारे बसे गांव में लेखपालों के माध्यम से फसलों की क्षति का सर्वेक्षण कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिससे किसानों की क्षति का मुआवजा दिलाया जा सके। इस संदर्भ में डीएम श्रुति ने पहले ही एसडीएम प्रियंका गोयल को निर्देश दिया है। गंगा किनारे गांव के लेखपालों को अभी भी लगातार निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।