ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरगंगा उत्सव कार्यक्रम से देंगे गंगा सफाई का संदेश

गंगा उत्सव कार्यक्रम से देंगे गंगा सफाई का संदेश

गंगा उत्सव कार्यक्रम के तीन दिवसीय आयोजन के माध्यम से गंगा सफाई का संदेश दिया जाएगा। आगामी 2 से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव मनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वच्छ...

गंगा उत्सव कार्यक्रम से देंगे गंगा सफाई का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 30 Oct 2020 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। वरिष्ठ संवाददाता

गंगा उत्सव कार्यक्रम के तीन दिवसीय आयोजन के माध्यम से गंगा सफाई का संदेश दिया जाएगा। आगामी 2 से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव मनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। सीडीओ ने इसके लिए विस्तृत कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की है।

नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत गंगा स्वच्छता के लिए 2 नवंबर से 4 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सीडीओ अभिषेक पांडेय के अनुसार गंगा नदी के किनारे के गांव एवं गंगा नदी के घाटी की साफ-सफाई का अभियान चलाया जएगा। क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद, गंगा नदी की महत्ता को लेकर निबंधन, पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। गंगा मैराथन, खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। गंगा किनारे पौधरोपण और पौधों के रखरखाव के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें