ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरप्रेमी और दोस्तों के लिए खास रहा शुक्रवार

प्रेमी और दोस्तों के लिए खास रहा शुक्रवार

वेलेंटाइन सप्ताह का पहला और आखिरी दिन प्रेमी और दोस्तों के लिए खास दिन होता है। इस दिन सभी एक दूसरे को रोज देकर अपने प्यार का इजहार करते...

प्रेमी और दोस्तों के लिए खास रहा शुक्रवार
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 07 Feb 2020 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

वेलेंटाइन सप्ताह का पहला और आखिरी दिन प्रेमी और दोस्तों के लिए खास दिन होता है। इस दिन सभी एक दूसरे को रोज देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। महंगे गिफ्ट तो हर कोई देता है, लेकिन अगर आप गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं तो उसकी बात ही अलग होती है। शुक्रवार को यह दिन युवाओं के लिए बेहद खास रहा।शुक्रवार को वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है।हर व्यक्ति समाज में कई रिश्तों से जुड़ा हुआ है। यह दिन हमें मौका देता है कि हम अपनी प्रेमी, भाई, बहन या दोस्त को रोज देकर इस रिश्ते में ताजगी भर सकते हैं। इसी तरह गुलाब के अनेक रंगों में फूल भी अपना विशेष महत्व लिए हुए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को रोज डे मनाया गया। शहर में राजा बाबू पार्क समेत अन्य पार्को में प्रेमी जोड़ों ने एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार किया वेलेंटाइन डे के दिन गुलाब फूल का रेट सीधे दोगुना हो गया। आम दिनों में 20 रुपये में बिकने वाला रेड रोज 40 से 50 रुपये प्रति कलम बिका। फूल दुकानों में दिनभर खरीदार आते रहे। वहीं बुके के अलावा चॉकलेट गिफ्ट की भी लोगों ने खूब खरीदारी की। मार्केट में तरह-तरह के आकर्षक गिफ्टों ने लोगों को आकर्षित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें