ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरछेड़छाड़ करने पर पंचायत ने सुनाया चार जूतों का फरमान

छेड़छाड़ करने पर पंचायत ने सुनाया चार जूतों का फरमान

थाना क्षेत्र के एक गांव में दस वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पंचायत द्वारा चार जूते मारने का मामला प्रकाश में आने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया...

छेड़छाड़ करने पर पंचायत ने सुनाया चार जूतों का फरमान
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 15 Jul 2019 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के एक गांव में दस वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पंचायत द्वारा चार जूते मारने का मामला प्रकाश में आने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। उच्च अधिकारियों के मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आ गई और गांव में अलग-अलग लोगों से पूछताछ की जा रही है। उधर, लड़की के पिता ने थाने में छेड़छाड़ की तहरीर दी है। रविवार की देर शाम गांव में एक पंचायत आयोजित हुई। जहां एक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोपी को सजा सुनाई जानी थी। बताया जा रहा है कि पंचों ने आरोपी युवक को सार्वजनिक रूप से 4 जूते मारने की सजा सुनाई। जिसके बाद पंचायत के फरमान के अनुसार जूते मारे भी गए। जिससे गांव में चर्चा का विषय बन गया। पंचायत के दूसरे दिन किशोरी के पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पंचायत का फरमान उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आते ही हड़कंप मच गया। सीओ ने आनन-फानन ही एसओ महेश राठौर को गांव भेजकर पंचायत की वास्तविकता का पता लगाने के आदेश दिए हैं। यदि पंचायत का मामला सही पाया गया तो आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई निश्चित मानी जा रही है। हालांकि थाने में आरोपी युवक की ओर से खबर लिखी जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आया है, लेकिन पंचायत में जूते मारने की बात गंभीर मामला है। एसओ को मौके पर भेजा गया है। सत्यता पाई जाने पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है।---------------मनीष यादव, सीओ शिकारपुर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें