ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर चार कोरोना रेपिड एक्शन टीमों का गठन

चार कोरोना रेपिड एक्शन टीमों का गठन

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से चार कोरोना रेपिड एक्शनर टीमों का गठन किया...

 चार कोरोना रेपिड एक्शन टीमों का गठन
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 23 Mar 2020 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से चार कोरोना रेपिड एक्शनर टीमों का गठन किया है। सोमवार को डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने टीम के सदस्यों को दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को पुलिस कार्यालय में डीएम रविन्द्र कुमार एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने टीम के सदस्यों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानियों के बारे में पम्पलेट, एनाउंसमेंट एवं अन्य माध्यमों से जागरूक करें। लोगो को बताया जाए कि ज्यादा जरूरी न हो तो घर से बाहर न जाए। बाहर जाते समय मास्क, ग्लव्स एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। भीड़भाड़ की जगहों पर न जाये और 1 मीटर की दूरी बनाए जाने के लिए उन्हें जागरूक किया जाए। डीएम ने कहा कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के पास जाते समय सूट का प्रयोग करे। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वर्तमान में जो मास्क, ग्लव्स एवं अन्य सामग्री उपयोग की जा रही हैं उन्हें उपयोग के उपरांत नष्ट कर दें, जिससे उन चीजों से वायरस के फैलने का खतरा न रहे। एसएसपी ने टीम से कहा कि लोगों को समझाया जाए कि संक्रमित जगह से आने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी दी जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें