ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बुलंदशहर के पूर्व सपा सांसद कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

  पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 27 May 2019 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर के पूर्व सपा सांसद कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पूर्व सांसद अपने कमरे में शनिवार रात को सोने गए थे और करीब 42 घंटे तक घर से बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर बैड पर उनका शव पड़ा हुआ था। चेहरे पर खून फैला हुआ है और शव फूल गया। पूर्व सांसद की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का पता चलते ही सैकड़ों लोग उनके आवास पर पहुंच गए। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि (54) पुत्र गुरुप्रसाद निवासी मोहल्ला बुर्ज उस्मान खुर्जा शनिवार की सुबह अपनी पत्नी सविता व बेटा वाशू को ससुराल पिलखुआ छोड़कर घर वापस आए थे। देर रात करीब 10 बजे वह अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। घर पर और कोई नहीं था। इसके बाद करीब 42 घंटे तक अपने घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ौसियों को बैचेनी हुई। धीरे-धीरे परिवार के लोग भी मौके पर आ गए और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो कमरे में फोल्डिंग बैड पर उनका शव पड़ा हुआ था, जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया। पूर्व सांसद की मौत की खबर लगते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सीओ गोपाल सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गई। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस की माने तो मौत का कारण जहरीले पदार्थ के सेवन से हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भतीजे ललित पुत्र मुकेश ने मामले में उचित जांचकर कार्रवाई की मांग की है। कोट----पूर्व सांसद के भतीजे ललित ने पोस्टमार्टम कराकर मौत की सत्यता की जांच कराए जाने को तहरीर दी है। प्रथमदृष्टया जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत की बात सामने आ रही है। कई बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा। - गोपाल सिंह, सीओ खुर्जा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें