पुण्यतिथि पर पूर्व सीएम बाबू बनारसीदास को किया याद
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की 31 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। अनूपशहर बस अड्डा स्थित प्रतिमा...
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की 31 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। अनूपशहर बस अड्डा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके कार्यों पर प्रकाश डाला गया। वहीं, भूड़ रोड स्थित बाबू बनारसी दास ट्रस्ट कार्यालय पर गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
शनिवार को आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने लोगों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। संघर्ष करते हुए वह कई बार जेल गए। बाबूजी के पोते अर्पित अग्रवाल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने सदैव जनहित में कार्य किए। ट्रस्ट के सचिव अरुण शर्मा ने उपस्थित सभी को बाबूजी के दिखाए और बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. श्यौपाल सिंह,पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि ने कहा कि बाबूजी देश को आजाद कराने वाले सच्चे देशभक्त थे। अध्यक्षता वेदराम सिंह ने संचालन आदर्श देच शर्मा ने किया। नरेंद्र चौधरी, सुभाष गांधी, शिवराम बाल्मीकि, हर्षवर्धन बाल्मीकि, पौरुष शर्मा, मुनीर अकबर, मनीष चतुर्वेदी, राकेश भाटी, इजराइल और पुष्पेंद्र चौधरी मौजूद रहे।
--------- सिराज सैफी
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।