ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरककोड़ रोड पर लगेगी आतिशबाजी की दुकानें

ककोड़ रोड पर लगेगी आतिशबाजी की दुकानें

प्रशासन ने ककोड़ रोड स्थित आरके एंक्लेव में दिवाली पर्व के मद्देनजर आतिशबाजी की दुकाने लगाने के लिये स्थान चिन्हित कर लिया...

ककोड़ रोड पर लगेगी आतिशबाजी की दुकानें
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 22 Oct 2021 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकंदराबाद। संवाददाता

प्रशासन ने ककोड़ रोड स्थित आरके एंक्लेव में दिवाली पर्व के मद्देनजर आतिशबाजी की दुकाने लगाने के लिये स्थान चिन्हित कर लिया है। दुकान लगाने के लिए विक्रेता को पालिका की अनुमति लेनी होगी। गली मोहल्ले में आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ईओ विनोद कुमार ने बताया कि आतिशबाजी की बिक्री हेतु आरके इन्क्लेव को चिन्हित कर लिया गया है। बताया कि 28 अक्तूबर से चार नवंबर तक वहाँ आतिश बाजी की दुकानें लगेगी। दुकानें लगाने के लिए विक्रेता को पालिका में आवेदन करना होगा। अनुमति मिलने के बाद ही विक्रेता दुकान लगा सकेगा। वहीं, नगर के गली मोहल्लों में आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चिन्हित किए गए आरके इन्क्लेव में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। दमकल की गाडि़य़ों के अलावा, पालिका के पानी के टैंक भी मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें