Fireworks and Celebration Erupt After Arrested Arms Smuggler s Bail in Delhi तस्करी के आरोपी रिजवान के जमानत से छूटने पर फायरिंग-आतिशबाजी, वीडियो वायरल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFireworks and Celebration Erupt After Arrested Arms Smuggler s Bail in Delhi

तस्करी के आरोपी रिजवान के जमानत से छूटने पर फायरिंग-आतिशबाजी, वीडियो वायरल

Bulandsehar News - दिल्ली पुलिस द्वारा हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार रिजवान अंसारी को जमानत मिलने के बाद उसके मोहल्ले में आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग हुई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 27 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on
तस्करी के आरोपी रिजवान के जमानत से छूटने पर फायरिंग-आतिशबाजी, वीडियो वायरल

दिल्ली पुलिस द्वारा हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार खुर्जा के मोहल्ले शेख साहेबान के आरोपी रिजवान के जमानत पर छूटने के बाद मोहल्ले में आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस मुदकमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है। गौरतलब है कि अक्टूबर में खुर्जा के मोहल्ला शेख साहेबान निवासी रिजवान अंसारी को दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। साथ ही उसके पास से दो अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे। आरोपी रिजवान पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। अब जमानत मिलने के बाद रिजवान के घर पहुंचने पर खूब आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। वायरल वीडियो गुरुवार की रात का बताया जा रहा है।

कोट:-

रिजवान अंसारी के जमानत मिलने के बाद उसके मोहल्ले में आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग हुई है। वीडियो भी वायरल हुआ है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

-राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।