ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरजहांगीराबाद में गोदाम में लगी भीषण आग

जहांगीराबाद में गोदाम में लगी भीषण आग

-नगर के बीचों बीच घनी आबादी में होते रहे धमाके

जहांगीराबाद में गोदाम में लगी भीषण आग
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 23 Apr 2018 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जहांगीराबाद नगर के बीचों बीच घनी आबादी में स्थित एक गोदाम मेें भीषण आग लग गई। आग से अफरातफरी मच गई। कई घंटों तक आग का प्रकोप जारी रहा। दो घंटे बीतने के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नही पहुंची। दमकल की गाड़ियों के न पहुंचने से लोगों में रोष है। आग लगने का सही कारण पता नही चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के बाहर एकत्रित लोगो की भीड़ को संभालने में लगी है। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका भी सही आंकलन नही हो सका है। भीषण आग को देखते हुए आसपास के मकानों में रहने वाले परिवार डर के चलते अपने घरों को छोड़कर सड़क पर आ गए है। वही आसपास की काफी दूरी की दुकानों को भी लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते बंद कर दिया है।सोमवार रात करीब आठ बजे नगर की घनी आबादी के बीच पुरानी मंडी में अचानक एक गोदाम में आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते मौके पर हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आग लगने का सही कारण पता नही चल सका है लेकिन जिस गोदाम में आग लगी है उसमें भारी तादात में ज्रवलनशील पदार्थ बताया जा रहा है। इस भीषण आग के चलते आसपास के करीब एक दर्जन परिवार अपने-अपने मकानों को छोड़कर सड़क पर आ गए। जिस गोदाम में आग लगी है उसके आसपास की दुकानों को भी पुलिस प्रशासन ने बंद करा दिया है। इस बाबत एसडीएम अनूपशहर सदानंद गुप्ता का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौके पर राहत प्रदान कराई जा रही है। पूरे मामले की जांच कराई जाऐगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएग उसके विरूद्व कड़ी कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें