मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट
थाना क्षेत्र के गांव परवान में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों का बीचबचाव कर...

खानपुर। संवाददाता
थाना क्षेत्र के गांव परवान में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों का बीचबचाव कर दोनों पक्षों के चार लोगों को पकड़कर थाने ले आयी और शांति भंग की धाराओं में चालान कर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी युवक ने गांव की ही एक युवती से दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह कर लिया था। विवाह के बाद से ही दम्पति बाहर जाकर रहने लगे। तीन दिन पूर्व अर्जुन गांव में अपने मां-बाप से मिलने आया था। युवक के गांव में आने पर युवती के पिता ने युवक के घर पर गाली गलौज देना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर घर आए युवकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना युवक ने थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का बीच बचाव करा दिया और दोनों पक्षों के चार लोगों को पकड़कर थाने ले आई। उपनिरीक्षक अखिलेश पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों के चार लोगों को को शांति भंग करने के कारण शांति भंग की धाराओं में एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
