खेतलपुर भासौली में दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव खेतलपुर भासौली में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर गाली-गलौच और मारपीट करने का...

बुलंदशहर। संवाददाता
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव खेतलपुर भासौली में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट में पांच लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले पक्ष की ओर से ओमपाल पुत्र केहर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि दूसरे पक्ष के जाविद पुत्र मंसूर अली, शाहरुख पुत्र नामालूम, वसीम पुत्र मंसूर, भूरा पुत्र नामालूम एवं सगीर पुत्र अकील आदि उनके घर में लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर घुस आए। आरोपियों ने वादी ओमपाल सिंह और उनके पुत्र पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जाविद पुत्र मंसूर अली ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी पक्ष के ओमपाल, जितेंद्र सिंह पुत्र ओमपाल, राहुल पुत्र दिनेश सिंह, नीले पुत्र दर्श सिंह, शालू पुत्र एशपाल और देवेंद्र पुत्र राजपाल आदि उसके घर में घुस आए। सभी आरोपियों के पास धारदार हथियार थे। आरोपियों द्वारा वादी जाविद, उसके पुत्र और भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। देहात पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
