ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरगुलावठी में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गुलावठी में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरियाणा और हापुड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात गुलावठी के भटोना गांव में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ किया है। मौके से मकान मालिक, चार...

गुलावठी में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 11 Nov 2022 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा और हापुड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात गुलावठी के भटोना गांव में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ किया है। मौके से मकान मालिक, चार महिलाओं समेत दो अन्य लोगों को भी हिरासत लिया। साथ ही सीएचसी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी गुलावठी में लिंग परीक्षण का मामला हरियाणा जिले की टीम ने छापेमारी कर पकड़ा था। इसमें नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था।

गुलावठी में मोहल्ला विकास कॉलोनी में 14 सितंबर को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग चिकित्साधकिारी डॉ. मान सिंह के नेतृत्व में भ्रूण लिंग जांच के खेल का खुलासा किया था। इसमें तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अब फिर दो महीने बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और हापुड़ के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री के नेतृत्व में टीम ने भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह हरियाणा से महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण कराने के लाते थे।

जहां से रास्ते में कई गाड़ियां बदली जाती थीं। साथ ही इन लोगों को हापुड़ में किसी एक जगह पर छोड़ देते थे। इसके बाद गुलावठी से कोई गाड़ी आती थी और इन लोगों को यहां से ले जाकर इनका लिंग परीक्षण कराने के बाद हापुड़ में ही किसी जगह छोड़कर वापस चली जाती थी। डॉ. मान सिंह ने बताया कि टीम ने इनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया। गर्भवती महिला को लिंग परीक्षण कराने के लिए भेजा। हापुड स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की। इस संयुक्त छापेमारी में करीब छह महिलाओं सहित करीब पांच पुरुषों को हिरासत में लिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज करा दिया है।

टीम को मौके से नहीं मिला कोई सामान

स्वास्थ विभाग की टीम ने पूछताछ की तो जानकारी मिली कि गुलावठी के पास गांव भटौना के किसी के घेर में ले जाकर इनका लिंग परीक्षण कराया गया। यह सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गुलावठी के उस घर पर छापा मारने के लिए हापुड़ से गुलावठी के भटोना गांव में पहुंची, लेकिन वहां पर टीम के हाथ कुछ नहीं लग सका। किसी के घेर में चोरी छिपे ये बाइक पर कोई छोटी मसीन लाकर जांच करते थे। जिससे किसी को भी इसकी भनक न लग सके।

- 12 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

सीएचसी प्रभारी डॉ. दिनेश खत्री की तहरीर पर गुड़गांव निवासी पवन, गोपाल कृष्ण, नरेन्द्र, अंजू, अंजली, अनिता, गाजियाबाद निवासी कृष्ण, गुलावठी निवासी मोनू, योगेश, रोबिन, मेरठ के खरखौदा निवासी सुशील, झज्जर निवासी सरिता के खिलाफ 12 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोट--

हरियाणा और हापुड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा है। वहीं से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिले की टीम भी लगातार कार्रवाई कर रही है।

- डा. विनय कुमार सिंह, सीएमओ

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें