Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFemale constable died due to cardiac arrest created uproar

महिला दरोगा की हृदय गति रुकने से मौत,मचा कोहराम

बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव घुंघरावली निवासी महिला सब-इंस्पेक्टर की मुरादाबाद जनपद में ड्यूटी के दौरान हृदयगति रूकने से मौत हो गई। मुरादाबाद पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 29 June 2023 03:05 PM
share Share

बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव घुंघरावली निवासी महिला सब-इंस्पेक्टर की मुरादाबाद जनपद में ड्यूटी के दौरान हृदयगति रूकने से मौत हो गई। मुरादाबाद पुलिस ने शव गांव लाकर ससम्मान अंतिम संस्कार कराया।

बुगरासी क्षेत्र के गांव घुंघरावली निवासी करीब 35 वर्षीय रीना चौधरी पत्नी कृष्ण उर्फ सोनू की बुधवार को मुरादाबाद में हृदयगति रुकने से मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर रीना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने पर तैनात थी। वहीं, मुरादाबाद में ही सब-इंस्पेक्टर रीना का पति कृष्ण उर्फ सोनू भी सब-इंस्पेक्टर है, जो कि पुलिस लाइन में है। बताया कि बुधवार को सब-इंस्पेक्टर रीना को हार्ट अटैक होने पर मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रीना की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस महकमे में शोक पसर गया। ग़मज़दा सब-इंस्पेक्टर पति कृष्ण परिजनों की मदद से शव को गांव लेकर पहुंचा। मुरादाबाद पुलिस द्वारा फरीदा बांगर घाट पर पहुंचकर मृतका सब-इंस्पेक्टर रीना को मुखाग्नि के दौरान गारद सलामी दी गई।

सब-इंस्पेक्टर दंपति के टूटे सपने

सब इंस्पेक्टर दंपति कृष्ण व रीना की करीब 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। इनको कोई सन्तान नहीं है। साथी रीना के अचानक साथ छोड़ जाने से सोनू बहुत ग़मज़दा है। सोनू का रो-रोकर बुरा हाल है।

2015 बैच की चयनित थीं सब इंस्पेक्टर रीना

मूल रूप से बीबीनगर क्षेत्र के गांव निसुरखा की रहने वाली रीना चौधरी का 2015 में सब इंस्पेक्टर के लिये चयन हुआ था। उसके बाद रीना चौधरी की घुंघरावली निवासी सब-इंस्पेक्टर कृष्ण उर्फ सोनू से शादी हुई। शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी की अकसर साथ ही तैनाती रहती थी। अचानक हुई मौत से गांव में गहरा शोक है।

गजेंद्र चौधरी के परिवार में दो सब-इंस्पेक्टर, दो सिपाही

घुंघरावली निवासी गजेंद्र चौधरी के दो पुत्र कृष्ण चौधरी और मोनू दोनों पुलिस विभाग में हैं। सबइंस्पेक्टर कृष्ण की पत्नी मृतका रीना चौधरी भी सबइंस्पेक्टर थी। जबकि दूसरा पुत्र मोनू व उसकी पत्नी दोनों सिपाही हैं और मेरठ में तैनात हैं। कृष्ण के कोई संतान नहीं है और मोनू के एक पुत्री है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें