ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरकोरोना वायरस का भय, सूने पड़े सिनेमा घर

कोरोना वायरस का भय, सूने पड़े सिनेमा घर

कोरोना के बढते खौफ के चलते लोग भीड़ भरे स्थानों पर जाने से बच रहे हैं।

कोरोना वायरस का भय, सूने पड़े सिनेमा घर
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 15 Mar 2020 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के बढते खौफ के चलते लोग भीड़ भरे स्थानों पर जाने से बच रहे हैं। लोग सिनेमा में फिल्म देखने तक से कतरा रहे है। दर्शकों के फिल्म देखने के लिए नहीं पहुंचने के कारण नगर स्थित किरन सिनेमा रविवार को सूना पड़ा रहा। रविवार को छुटटी होने के बावजूद दोपहर के शो में मात्र 20 लोग फिल्म देखने के लिए पहुंचे। सार्वजनिक व मैन बाजारों में लोग कम ही नजर आये। बाजारों में खरीददारी करने के लिए रविवार को कम लोग दिखाई दिए। भीड़ से भरे रहने वाले रैस्टोरेंट व बस स्टैड सूने रहे। वायरस से बचाव के लिए सीएचसी में बने कोरोना वार्ड में चिकित्सकों की टीम पूरी तरह मुस्तैद मिली। सीएचसी प्रभारी डा एके भंडारी ने बताया कि नजला, जुकाम, खांसी, बुखार से पीड़ित रोगियों पर नजर रखी जा रही है। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि किसी भी स्थिती से निपटने के लिए चिकित्सकों की टीम पूरी तरह से तैयार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें