बुलंदशहर : कार की टक्कर से बाइक सवार मामा की मौत, भांजा घायल
Bulandsehar News - चोला थाना क्षेत्र में रविवार रात एक कार की टक्कर से बाइक सवार मामा की मौत हो गई। नितिन कुमार (19) और उसका भांजा धनेश कुमार बाइक से जा रहे थे जब कार ने टक्कर मारी। नितिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि...

चोला थाना क्षेत्र के निठारी रजवाहे के पुल के पास रविवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार मामा की मौत हो गई, जबकि हादसे में भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। चोला थाने के गांव खानपुर निवासी नितिन कुमार (19 वर्ष) अपने भांजे ककोड़ कोतवाली के गांव वैलाना निवासी धनेश कुमार उर्फ धनंजय कुमार के साथ रविवार रात करीब आठ बजे बाइक से वैर की तरफ जा रहा था। जैसे ही बाइक निठारी रजवाहे के पुल के पास पहुंची। तभी कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें नितिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल हो इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।