सिकंदराबाद। संवाददाता
लुहारली टोल प्लाजा पर अभी तक 50 प्रतिशत वाहनों पर ही फास्टैग लग पाए है। दस लेन में से दोनों और से एक एक लाइन कैश लेन है। 31 दिसंबर की रात 12 बजे से सभी कैश लाइनों को बंद कर दिया जाएगा। टोल प्लाजा से रोजाना करीब 28 हजार वाहन गुजरते हैं । टोल पर फास्टैग के लिए शिविर लगाए जा रहे है।
एनएचएआई की लाख कोशिशों के बाद भी एक वर्ष में टोल प्लाजा पर पूरी तरह से फर्स्टैग व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है ।इस टोल प्लाजा पर आज भी दो लाइनों में नगद भुगतान लेकर वाहनों को निकाला जा रहा है। अब टोल प्रबंधन ने 1 जनवरी से टोल प्लाजा को पूरी तरह फास्टेग व्यवस्था से लैस करने का मन बना लिया है। बिना फास्ट्रेक वाहनों से दोगुना टैक्स वसूला जाएगा ।वहीं स्थानीय वाहन पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।टोल मैनेजर अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि लुहारली टोल प्लाजा से रोजाना करीब 28 हजार वाहन गुजरते हैं। इनमें से करीब 14 हजार वाहनो पर फास्टैग लगा हैं । सात हजार वाहन नगद भुगतान कर गुजरते हैं। जबकि करीब सात हजार वाहन चालक अपना स्थानीय परिचय पत्र दिखाकर निकलते हैं। जिससे लाखों का रोजाना घाटा हो रहा है। लेकिन एक जनवरी से स्थानीय पहचान पत्र प्रतिबंधित कर उन्हें 275 प्रति माह का पास दिया जाएगा। एक जनवरी 2021 के बाद सभी लेन में फास्टैग व्यवस्था लागू होते ही टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति से निपटा जा सकेगा।