गौतमबुद्धनगर महापंचायत में जिले से पहुंचे किसान
Bulandsehar News - गौतमबुद्धनगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों के साथ किसानों ने महापंचायत की। किसानों ने सरकार पर आवाज दबाने और मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। गन्ना मूल्य, जमीनों के दाम, और एमएसपी...

किसानों की मांगों को लेकर गौतमबुद्धनगर में हुई महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे। ट्रैक्टर ट्रॉलियों व अन्य वाहनों में सवार होकर किसानों ने कूच किया। जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में सोमवार को काफी संख्या में किसान एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है। किसानों के साथ किसी भी सूरत में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। किसानों की मांगों को सरकार दरकिनार कर रही है। गन्ना मूल्य, जमीनों के दाम, एमएसपी लागू करना सहित अन्य मांग किसान प्रमुखता से उठा रहे हैं। किसानों की मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जाता है तो फिर महापंचायत से ही आगे के आंदोलन की रणनीति तय होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर कैप्टन बिशन सिरोही, मदन सिंह, गजेंद्र सिंह, जय कुमार, आलोक चौधरी, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।