
चारा लेने गये किसान की करंट से मौत, हंगामा
संक्षेप: Bulandsehar News - सिखैड़ा गांव में एक किसान, रविंद्र सिंह, चारा लेने के दौरान टूटे हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने उसकी खोजबीन की और शव जंगल में मिला। ग्रामीणों ने पावर कॉरपोरेशन...
चोला। थाना क्षेत्र के गांव सिखैड़ा में पशुओं को चारा लेने गये किसान की हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से चपेट में आकर करंट से मौत हो गई। गांव निवासी रविंद्र सिंह 45 वर्ष पुत्र जगत सिंह बुधवार सुबह जंगल में पशुओं को चारा लेने गया था। शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने संभावित स्थानों पर तलाश शुरू की। जंगल में पहुंचे परिजनों ने खेतों में रविन्द्र का शव पड़ा हुआ था। पास ही हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पावर कॉरपोरेशन कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

मौके पर पावर कॉरपोरेशन के अफसरों समेत सीओ भास्कर कुमार मिश्रा पहुंचे। अफसरों ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था। ग्रामीण मुआवजे और कार्रवाई की मांग पर अड़े थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




