किसान की करंट लगने से मौत
Bulandsehar News - कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को किसान ओमवीर की करंट लगने से मौत हो गई। वह खेत में काम कर रहा था जब वह बिजली के तारों की चपेट में आया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत...

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को खेतों पर गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। युवक खेत पर काम करने के लिए गया था। इसी दौरान वह बिजली के तारों के चपेट में गया। युवक वहीं खेत पर गिर पड़ा। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमवीर पुत्र नेत्रपाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम सेहतपुर बैरी में बृहस्पतिवार सुबह को अपने खेतों पर गया था। वह जब खेतों पर काम कर रहा था, इसी बीच आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए खेत के चारों तरफ तार लगे तारों में करंट लगा था। खेत पर लगे तार से उसे तेज करंट लग गया। करंट इतना तेज था कि युवक मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन खेतों पर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि युवक को करंट लगा है। उसे अस्पताल भी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रशिक्षु सीओ/कोतवाली प्रभारी प्रखर पाण्डेय ने बताया कि बिजली का करंट लगने से युवक की मौत होने के विषय में कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।