बच्चों के विवाद में महिलाओं समेत पांच लोगों को बेल्टों से पीटा
Bulandsehar News - बच्चों के विवाद में महिलाओं समेत पांच लोगों को बेल्टों से पीटाबच्चों के विवाद में महिलाओं समेत पांच लोगों को बेल्टों से पीटाबच्चों के विवाद में महिलाओ

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में बच्चों के विवाद में महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच लोगों को बेल्टों एवं लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी भविष्य में हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव मिर्जापुर निवासी शकीला पत्नी आमिर ने तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ौस में नईम रहता है। आरोप है कि 7 सितंबर की सुबह दोनों पक्षों के बच्चों के मध्य कहासुनी हो गई थी। उसके बाद आरोपी नईम, सद्दाम, दानिश, आदिल आदि अपने हाथों में बेल्ट आदि लेकर उसके घर के बाहर पहुंच गए।
आरोपियों ने पीड़िता शकीला, उसके पति आमिर, देवर फैजल, देवरानी अंजूम, ससुर रशीद को बेल्ट व लात-घूंसों से बुरी तरह मारापीटा। पिटाई से पांचों लोग घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोगों को एकत्र होते देखकर आरोपी भविष्य में पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




