नोटरी अधिवक्ता बताकर फर्जी शपथ पत्र तैयार करने का आरोप
Bulandsehar News - शिकारपुर। तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में दो अधिवक्ताओं ने पहासू में चल रहे स्टांप वेंडर द्वारा स्वयं को नोटरी अधिवक्ता बताकर स्टांप व नोट

तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में दो अधिवक्ताओं ने पहासू में चल रहे स्टांप वेंडर द्वारा स्वयं को नोटरी अधिवक्ता बताकर स्टांप व नोटरी पर फर्जी शपथ पत्र तैयार करने वाले की शिकायत की है। शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में अधिवक्ता गौरव गोस्वामी और जितेंद्र कुमार गिरि ने शिकायती पत्र देकर बताया कि पहासू में एक कंप्यूटर सेंटर में एक दुकान है जिसका केवल स्टांप वेंडर का लाइसेंस है। जो व्यक्ति 10- 20- रुपए के स्टांप को ब्लैक में बेचता है तथा स्वयं को नोटरी अधिवक्ता बताकर नोटरी शपथ पत्र किसी अन्य की फर्जी मोहर बनवाकर शपथ पत्र पर नोटरी करता है।
अधिवक्ताओं ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




