ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरशैक्षणिक गुणवत्ता में फेल स्कूलों के शिक्षकों का रूकेगा वेतन

शैक्षणिक गुणवत्ता में फेल स्कूलों के शिक्षकों का रूकेगा वेतन

निरीक्षण रिपोर्ट की शुक्रवार को डीएम ने समीक्षा करते हुए खराब शैक्षणिक गुणवत्ता वाले स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश दिए...

शैक्षणिक  गुणवत्ता में फेल स्कूलों के शिक्षकों का रूकेगा वेतन
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 16 Nov 2018 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

एबीआरसी द्वारा विभिन्न विकास खंडों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किए गए निरीक्षण रिपोर्ट की शुक्रवार को डीएम ने समीक्षा करते हुए खराब शैक्षणिक गुणवत्ता वाले स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। डीएम ने स्कूलों में बीएसए को शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहा है। लावरवाही मिलने पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को डीएम अनुज कुमार झा ने एबीआरसी द्वारा शिकारपुर, पहासू, अरनिया सहित अन्य ब्लॉकों के स्कूलों की निरीक्षण रिपोर्ट की समक्षा की। एबीआरसी द्वारा 32 स्कूलों की रिपोर्ट डीएम के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस दौरान डीएम को अधिकांश स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता रिपोर्ट काफी खराब मिली। जिस पर डीएम ने बीएसए को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उक्त विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम ने विद्यालयवार समीक्षा करते हुए नामांकन के सापेक्ष बच्चों की अनुपस्थिति एवं शैक्षिक गुणवत्ता स्तर में ठीक न पाये जाने पर बच्चों के अधिक नामांकन के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि जो बच्चे नामांकित हैं और विद्यालय में नहीं आ रहे है उनके अभिभावकों से वार्ता करते हुए उन्हें विद्यालय में लाकर शिक्षा के स्तर में सुधार किया जाये। शिकारपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चीखल में बच्चों के नामांकन एवं शिक्षा में सुधार न लाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। जिन विद्यालयों में बच्चे अधिक है और वहां पर अध्यापकों की संख्या कम है वहां पर तत्काल अध्यापकों की तैनाती की जाए। प्राथमिक विद्यालय साखनी में स्थानीय अध्यापक एवं शिक्षामित्र नियुक्त होने एवं शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर डीएम ने सभी को अन्य किसी विद्यालय में स्थानान्तरित करते हुए उनके स्थान पर अन्य अध्यापकों की तैनाती के लिए आदेश दिए हैं। यदि आगामी एक माह के अन्दर यदि शैक्षिक स्तर में सुधार नहीं लाया जाता है तो उनके विरूद्घ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बीएसए अम्बरीश कुमार ने भी सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं एबीआरसी को समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें