फा यूकेजी छात्र हत्याकांड: छह टीमों की ताबड़तोड़ दबिश, सीसीटीवी खंगाले
छतारी थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुर निवासी यूकेजी के छात्र हर्ष हत्याकांड के मामले में एसएसपी द्वारा गठित की गई 6 टीमों ने जनपद बुलंदशहर और अलीगढ़...

छतारी थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुर निवासी यूकेजी के छात्र हर्ष हत्याकांड के मामले में एसएसपी द्वारा गठित की गई 6 टीमों ने जनपद बुलंदशहर और अलीगढ़ क्षेत्र में 30 स्थानों पर रात भर दबिश दी। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस किसी परिचित के हत्याकांड में शामिल होने की आशंका पर कार्य कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को खंगाला जा रहा है। लोगों से पूछताछ तक के सभी प्रयासों को करने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
छतारी थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुर निवासी यूकेजी का छात्र हर्ष पुत्र चंद्र प्रकाश शनिवार को पंड्रावल स्थित एसआर इंटरनेशनल स्कूल से लंच के बाद लापता हो गया। करीब 24 घंटे बाद उसका शव रविवार की दोपहर अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मछुआ पुल के निकट नहर में मिला। एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस की छह टीमों को गठित कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
बुलंदशहर, अलीगढ़ में दबिश
एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीमों ने कार्य करते हुए जनपद अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र, जनपद बुलंदशहर के पंड्रावल चौकी क्षेत्र, एसआर इंटरनेशनल स्कूल के निकट, गांव पंड्रवाल सहित करीब 30 स्थानों पर दबिश दी। इसके बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला कोई परिचित है। पुलिस मासूम के संदिग्ध परिचितों को चिन्हित कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
मासूम के लापता होने के बाद शव मिलने के मामले में पुलिस की छह टीमों को अलग-अलग बिंदुओं पर लगाया गया है। एक टीम स्कूल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी पंड्रावल चौराहे के निकट लगे कैमरों सहित अन्य स्थानों पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे घटना से संबंधित कुछ मिल सके।
स्कूल स्टाफ और छात्रों से पुलिस कर रही पूछताछ
हर्ष की हत्या के मामले में पुलिस कई बिन्दुओं पर कार्य कर रही है। परिजनों के आरोपों के अनुसार पुलिस ने स्कूल स्टाफ से पूछताछ की। स्टाफ ने अपने-अपने बयान दिए हैं। सीओ डिबाई रमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने वाले सभी वाहन चालकों व स्कूल के सभी स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। बच्चे के कुछ रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
मासूम के लापता होने वाले दिन ड्यूटी पर था चौकीदार
स्कूल में चौकीदार की तैनाती थी। हर्ष के लापता होने वाले दिन चौकीदार छोटे ड्यूटी पर था। चौकीदार की ड्यूटी अपरिचितों को रोकने के लिए थी। चौकीदार के अनुसार सभी बच्चे रोजमर्रा की तरह स्कूल से गए थे।
मोहल्ले में नहीं जले चूल्हे
सात साल का हर्ष पूरे मोहल्ले का दुलारा था। अचानक स्कूल से लापता होने के बाद शव मिलने से पूरा गांव शोक में है। प्रत्येक की जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर हर्ष ने किसी का क्या बिगाड़ा था, पूरे मोहल्ले में सोमवार को चूल्हे नहीं जले।
हर्ष को याद कर मां और दादी कई बार हुईं बेहोश
हर्ष की याद करते हुए मां पूनम देवी और दादी रुमाली देवी कई बार बेहोश हो गईं। रह-रहकर बेटे को याद करके मां की आंखें सूज गई हैं। हर्ष की बहनें भी घर के एक कोने में गुमसुम हैं। आने-जाने वालों को देख रही हैं।
स्कूल में नहीं सीसीटीवी कैमरे
स्कूल आबादी से 5 किलोमीटर सूनसान जगह में है। स्कूल का मैन गेट बना हुआ है। स्कूल दोनों ओर से खुला हुआ है। कोई भी स्कूल में आसानी से आ जा सकता है। जिसके बाद भी स्कूल की ओर से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं।
हर्ष के घर पर पुलिस बल तैनात
गांव में डेढ़ सेक्शन पीएसी के अलावा रामघाट, नरौरा, खुर्जा सहित कई थानों की पुलिस तैनात हैं। एसडीएम डिबाई गजेंद्र सिंह तथा सीओ डिबाई रमेश चंद्र त्रिपाठी सोमवार की सुबह से ही मौजूद रहे।
हर्ष की मां ने कहा, हत्यारों को मिले फांसी
हर्ष की मां पूनम ने बताया कि जैसा मेरे बेटे हर्ष के साथ हुआ है, वैसा किसी और के साथ न हो। बेटे की हत्या करने वालों को फांसी पर लटकाना चाहिए। पिता चंद्रप्रकाश ने हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की है।
बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूल
गांव शेखुपुर के करीब 150 बच्चे एसआर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल की यूकेजी कक्षा में पढ़ रहे हर्ष के लापता होने के बाद शव मिलने से ग्रामीणों के बीच रोष व्याप्त हैं। ग्रामीण महिलाओं ने अपने बच्चों को स्कूल में भेजने से इंकार कर दिया है।
जाम लगाने वाले लोगों को पुलिस कर रही चिन्हित
हर्ष के लापता होने के करीब 24 घंटे बाद अलीगढ की नहर में उसका शव मिला। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पंड्रावल चौकी के निकट एनएच 93 पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने छह घंटे बाद बल प्रयोग कर जाम को खुलवाया। इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जिसके बाद लोगों ने गांव शेखुपुर के निकट दोबारा जाम लगा दिया। पुलिस जाम लगाने और पथराव करने वालों को वीडियो के आधार पर चिन्हित कर रही है।
450 बच्चे सात गाड़ियों से जाते हैं स्कूल
गांव पंड्रावल में स्थित एसआर इंटरनेशनल स्कूल में शेखुपुर, अकबरपुर, अल्लीपुर, बिरोरा, दिवला खेड़ा, हुसैनपुरा, मोद्दीपुर, पंड्रावल, जामुना, काजीमाबाद, चौढ़ेरा और आलमपुर से करीब 700 बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। इनमें से 450 बच्चे सात गाड़ियों से तीन शिफ्ट में आवागमन करते हैं। पहली और दूसरी शिफ्ट में दूर के बच्चों का आवागमन होता है। उसके बाद तीसरी शिफ्ट में पास के गांव के बच्चे आते-जाते हैं। प्रधानाचार्या कुसुम रानी ने बताया कि स्कूल की छुट्टी 12:30 बजे होती है। 1:45 बजे तक सभी बच्चे घर के लिए चले जाते हैं। जिसके बाद ही स्कूल स्टाफ घर जाता है।
जिस दिन मासूम लापता हुआ था, उस दिन मैं शिकारपुर गया था। चौकीदार ने बच्चे के लापता होने की जानकारी दी थी। बच्चे कम होने पर वाहन चालक को अन्य बच्चों को घर लेकर नहीं जाना चाहिए था, बल्कि तुरंत स्कूल में बताना था।
-जयप्रकाश वर्मा, मैनेजर, एसआर इंटरनेशनल स्कूल
परिजन स्कूल स्टाफ की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसको देखते हुए स्कूल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। मामले में किसी परिचित के होने की आशंका है। पुलिस टीम दबिशें देकर घटना के खुलासे का प्रयास कर रही हैं।
-बजरंगबली चौरसिया, एसपी देहात
