Economic Support for Rajput Community s Daughters Marriages and Education इनसे सीखें : बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करेगी राजपूत सभा, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsEconomic Support for Rajput Community s Daughters Marriages and Education

इनसे सीखें : बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करेगी राजपूत सभा

Bulandsehar News - तहसील क्षेत्र के गांव पितोवास में पितामह भीष्म सेवा संस्थान द्वारा राजपूत समाज की आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की शादी और बच्चों की शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 30 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on
इनसे सीखें : बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करेगी राजपूत सभा

तहसील क्षेत्र के गांव पितोवास में पितामह भीष्म सेवा संस्थान द्वारा राजपूत समाज की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी और बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रिसाल सिंह ने की।बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि समाज की जरूरतमंद बेटियों के विवाह और बच्चों की शिक्षा के लिए संस्थान द्वारा कैसे प्रभावी सहायता प्रदान की जा सकती है। साथ ही, आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक में समाज के नए अध्यक्ष के चुनाव और उससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उमेश सिंह राणा, विनय कुमार, डॉ. रामपाल सिंह परिहार, राजकुमार सिंह तोमर, प्रताप सिंह तोमर, अजय सिंह छोकर, नवरत्न सिंह, सुधीर सिंह, हरिओम राणा, भूपेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह चौहान, जोगिंदर सिंह तोमर समेत समाज के उत्थान और एकजुटता के लिए इस बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रतिभागियों ने समाज के हित में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।