ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरगोशाला में दर्जनों गोवंश बीमार, हंगामा

गोशाला में दर्जनों गोवंश बीमार, हंगामा

कस्बा अमरगढ़ में प्रदेश सरकार के आदेश के बाद गौ आश्रय स्थल तो बना दिया गया

गोशाला में दर्जनों गोवंश बीमार, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरWed, 18 Sep 2019 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

कस्बा अमरगढ़ में प्रदेश सरकार के आदेश के बाद गौ आश्रय स्थल तो बना दिया गया, लेकिन गौवंशों को न ही तो भरपूर चारे की व्यवस्था है और न ही समय पर उपचार दिया जाता है। जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने गोशाला पहुंच कर हंगामा किया।अमरगढ़ गौ आश्रय स्थल में गोवंशों को आये दिनों भूख प्यास व बीमारी से तड़प तड़प कर दम तोड़ने का सिलसिला जारी है। विभाग गोवंशों का उपचार कराने में नाकामयाब साबित होता नजर आ रहा है। बताते चलें कि गत दिनों भी करीब एक दर्जन गोवंश गोशाला में उपचार व भुखमरी के अभाव में दम तौड़ चुके हैं। मंगलवार को ग्रामीणों को सूचना मिली की गोशाला की जांच करने अधिकारी आये हुए हैं तो ग्रामीण गोशाला पहुंच गये। लेकिन ग्रामीणों को पहुंचने से पहले जांच अधिकारी गोशाला से चले गये। जब ग्रामीणों ने गो आश्रय स्थल का मुआवना किया तो एकांत जगह पर दो गोवंश उपचार के अभाव तड़प रहे थे। गोवंशों को तड़पते देख ग्रामीणों ने गो आश्रय स्थल में जमकर हंगामा काटा और ग्राम प्रधान से भी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि जांच अधिकारी आने से पहले गांव से आवारा गोवंशों को गो आश्रय स्थल लाया गया था। जांच अधिकारी जाने के बाद आवारा गोवंशों को गोशाला से भगा दिया गया। इस मौके पर लखपत सिंह, मोनू राजपूत, विष्णू, रामजीलाल सैनी, अंकित सैनी सोलू सैनी, राकेश आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें