ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरर्मिक स्थलों पर न जुटने दें भीड़

र्मिक स्थलों पर न जुटने दें भीड़

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नवरात्र पर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क...

र्मिक स्थलों पर न जुटने दें भीड़
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 20 Mar 2020 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नवरात्र पर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नवरात्र के दौरान मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका है। इसके चलते मंदिरों के पुजारियों के साथ बैठक कर उन्हें भीड़ एकत्र न करने के लिए जागरूक किया जाएगा। वहीं, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले को 13 सेक्टरों में बांटते हुए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।इस साल चैत्र मास में नवरात्र का पर्व 25 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। 2 अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। नवरात्र और रामनवमी के पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर पूजा-अर्चना की जाती है। देवी मंदिरों एवं घरों में देवी पूजन, देवी जागरण, रामायण पाठ समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा जुलूसों एवं शोभायात्राओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें झांकियां एवं बैंडबाजे भी सम्मलित होते हैं। नवरात्र पर्व के दौरान मंदिरों में उमड़ने वाली भारी भीड़ से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका है। इसके मद्देनजर डीएम रविन्द्र कुमार ने मंदिरों में भीड़ एकत्र न होने देने को लेकर पुजारियों एवं धर्मगुरूयों के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रमों में लोगों के बीच एक मीटर की दूरी रहनी चाहिए। इसके अलावा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। जिले को 13 सेक्टरों में बांटते हुए प्रभारी मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट/डयूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी रहेंगे। नवरोज पर्व को लेकर पुलिस सतर्कनवरोज का त्यौहार 21 मार्च को मनाया जाएगा। नवरोज पर्व पर सिया समुदाय के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर रंग अथवा पानी डाला जाता है, जिसके चलते सिया एवं सुन्नी समुदाय के मध्य विवाद होने की आशंका रहती है। एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम एवं उनकी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के समुचित पुलिस प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें