ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरडीएम-एसएसपी ने किया हॉटस्पॉट मोहल्लों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

डीएम-एसएसपी ने किया हॉटस्पॉट मोहल्लों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

डीएम-एसएसपी ने किया हॉटस्पॉट मोहल्लों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

डीएम-एसएसपी ने किया हॉटस्पॉट मोहल्लों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 30 Apr 2020 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार,एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को नगर के हॉटस्पॉट मोहल्लों का निरीक्षण किया। जिसके बाद डीएम ने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही हॉटस्पॉट मोहल्लों में पुलिस ने पहले से ही सख्ती बढ़ा रखी है। पुलिस की सख्ती के चलते मोहल्ले की गलियां सुनसान पड़ी हुई है। गौरतलब है कि सोमवार को नगर के मोहल्ला निवासी एक महिला, युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई थी। दोनों लोगों के संपर्क में आने की जानकारी होने पर पहले से क्वारंटीन सेंटर में रखा गया । कोरोना रिपोर्ट के पॉजिटीव आने पर सोमवार की देर शाम ही पुलिस-प्रशासन ने मोहल्लों को सील कर दिया गया था। गुरुवार को पुलिस ने पूरी तरह से सख्ती बढ़ा दी। और सील किए गए मोहल्लों के प्रवेश पर बेरिकेडिंग के साथ ही हॉटस्पॉट का बोर्ड लगा दिया। मोहल्लों के लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई। केवल फल एवं सब्जी, अन्य जरूरी सामान लेकर जाने वाले को ही मोहल्ले में प्रवेश की अनुमति दी गई। पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते सील किए गए मोहल्लों की गलियां पूरी तरह से सुनसान नजर आई। वहीं जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, एसएसपी संतोष कुमार ने भी हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा किया। और स्थानीय अधिकारियों से हालात के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसडीएम रविशंकर सिंह, एएसपी गोपाल चौधरी, मंडी सचिव वीके चंदेल समेत पुलिस-प्रशासन के अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे। हॉटस्पॉट क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने, और बाहर से आने वाले व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देने के पुलिस को निर्देश दिए गए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें