सैनिक बंधुओं की समस्याओं का समय से हो समाधान: डीएम
Bulandsehar News - डीएम श्रुति की अध्यक्षता में सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। पिछले महीने से 19 शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई, जिनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। शुक्रवार को 22 नई शिकायतें आईं, जिनका...

डीएम श्रुति की अध्यक्षता में शुक्रवार को सैनिक बंधुओं की बैठक में उनकी समस्याओं को सुना गया। डीएम ने कहा कि सैनिकों की समस्याओं का समाधान समय से हो। विभागीय अधिकारी इन शिकायतों को गंभीरता से लें। बैठक में डीएम श्रुति ने बताया कि पूर्व सैनिक व सैनिकों के परिजनों से गत माह की बैठक में 19 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे, जिसकी क्रमवार समीक्षा हुई। इसमें समस्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर दिया गया। शुक्रवार को आयोजित बैठक में 22 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। डीएम ने कहा कि सभी की समस्याओं को सुनते हुए उनके तत्काल निस्तारण के आदेश दिए हैं।
कहा कि मौके पर संबंधित शिकायत कर्ता से वार्ता की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




