ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरस्याना में जड़ी बूटियों की नर्सरी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

स्याना में जड़ी बूटियों की नर्सरी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

स्याना में जड़ी बूटियों की नर्सरी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

स्याना में जड़ी बूटियों की नर्सरी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 31 Aug 2020 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पदमश्री भारतभूषण त्यागी के संस्थान में तैयार की जा रही जड़ीबूटियों की नर्सरी का अवलोकन करने के लिए सोमवार को डीएम रविन्द्र कुमार स्याना क्षेत्र के गांव बीहटा पहुंचे। डीएम ने औषधि एवं हर्बल नर्सरी का फीता काटकर उदघाटन किया। डीएम रविन्द्र कुमार ने कहा कि किसानों की आय बढाने व उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए जड़ी बूटियों की खेती अच्छा साधन है। लघु एंव सीमांत किसान कम उत्पादन में भी औषधियों की खेती कर अच्छी आमदनी पा सकते हैं। पदमश्री भारत भूषण त्यागी ने बताया कि पहले चरण में काली नदी व गंगा के किनारे बांस, खस, लैमन ग्रास, अपराजिता, अश्वगंधा, काला बांसा, सतावर, अमृता, एलोवीरा आदि औषधियों की फसल उगाई जाएगी। गौपालक बबन मियां, जैविक किसान नरेन्द्र त्यागी, एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ विक्रम सिंह, दीपक त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें